स्मार्ट क्लास की रूपरेखा

      समय के साथ साथ हमें परंपरागत शिक्षण विधियों को छोड़ते हुए आज की आधुनिकता को देखते हुए नई-नई शिक्षण नीतियां लाने की जरूरत है । वर्तमान समय को ध्यान में रखते हुए हमें शिक्षा में तकनीकी शिक्षा की आवश्यकता है। जिससे कि हमारे समाज में नई शिक्षा क्रांति लागू हो। इस प्रकार की शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा तथा समय की बचत होगी और बेहतर शिक्षा मिलेगी साथ ही साथ बच्चों के जो बस्तों का बोझ होता है वह भी कम होगा ।
      जिससे कि शिक्षा का दायरा विस्तृत रूप से समझने में और समस्या को हल करने में मदद मिल सके। इससे के संदर्भ में हमें आज परंपरागत अध्ययन कक्ष और विद्यार्थी और शिक्षक के बीच एक सही ढंग से वार्तालाप हो सके और समय की बचत हो इसीलिए अभी स्मार्ट क्लास की आवश्यकता है 

स्मार्ट क्लास की रूपरेखा 
            मार्च 2019 में प्रधानमंत्री श्री मनमोहन सिंह के द्वारा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान करके एक योजना लाई गई । जिसका नारा था " पढ़े चलो बढ़े चलो " इस योजना के अंतर्गत सरकारी विद्यालयों को आज की आधुनिकता के साथ जोड़ना और उसमें नई शैक्षिक तकनीकीयों पर जोर देते स्मार्ट क्लास जैसी क्लास का निर्माण करना है  ताकि हमें संचार प्रौद्योगिकी के बारे मैं अभी समझ सके।

      राष्ट्रीय मध्यमिक शिक्षा अभियान में आईसीटी का एक फार्मूला था जिसमें कहा गया था माध्यमिक स्तरीय सभी विद्यालय में अभी से संचार प्रौद्योगिकी को पढ़ाया जाए ताकि आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके जिस को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने विशेष करके शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा स्तर तक  सूचना संचार प्रौद्योगिकी की शुरुआत की।

आधुनिक शिक्षा सूचना प्रौद्योगिकी 

ICT में कंप्यूटर शिक्षा और स्कूलों में साक्षरता और शैक्षिक प्रौद्योगिकी जैसी केंद्र प्रायोजित योजनाएं शामिल हैं, जो छात्र को सूचना प्रौद्योगिकी (IT) से परिचित कराती हैं। आज की दुनिया में आईटी की मांग बढ़ने के कारण, इस पर एक प्रमुख महत्व दिया जाता है। स्कूल में एक विलय योजना के घटकों में शामिल है। जिससे आने वाले समय में विद्यार्थीओ को अभी सूचना प्रौद्योगिकी के अंतर्गत पढ़ने में रुचि होगी।

स्मार्ट क्लास 

स्मार्ट क्लास के अंतर्गत पुराने शिक्षण विधियों को छोड़ते हुए आज के युग की तरह सब कुछ स्मार्ट सा हो गया है जैसे चौक और डस्टर की जगह स्मार्ट बोर्ड आ गए हैं और विद्यार्थियों को सवाल जवाब करने के लिए रिमोट कंट्रोल दे दिए गए हैं जिससे विद्यार्थी अपने क्लास में किसी भी जगह बैठ कर अध्यापक से सवाल कर सकते हैं और जवाब भी मिल जाता है

       आधुनिक शिक्षा के अंतर्गत यह स्मार्ट क्लास का कंसेप्ट लाए गए हैं जिसमें छात्र घर बैठे अपने अपने परिवार के साथ उचित शिक्षा ग्रहण कर सकता है इसलिए हमें आज स्मार्ट क्लास में जैसे कंसेप्ट की जरूरत है।

मूला राम

बी एड तृतीय छ: माही


          

           

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षण अधीगमता में शैक्षिक तकनीकी आवश्यकता एवम् लाभ के सन्दर्भ में..

स्मार्ट क्लासरूम : संक्षिप्त परिचय एवं लाभ