स्मार्ट क्लास का स्वरूप

तस्वीर स्रोत:गूगल # अर्थ व अवधारणा :- अंग्रेजी शब्द SMART CLASS का हिंदी रूपांतरण 'आधुनिक कक्षा' होता है।जहाँ आधुनिक से तात्पर्य 'तकनीकी सुविधा' से है। तकनीकी सुविधा से आशय क्लास में स्मार्ट टीवी, कंप्यूटर, वाईफाई और प्रोजेक्टर का उपलब्ध होना है। इसके माध्यम से पठन-पाठन की जाती है ।इसलिए स्मार्ट क्लास को डिजिटल क्लास भी कहा जाता है। लेकिन जिस स्कूल में तकनीकी सुविधाओं का अभाव होता है, टूटा ब्लैक बोर्ड,टूटी -मैली बेंच, धूल जमी कुर्सियां होती है, उसे पारंपरिक या ट्रेडिशनल क्लास कहा जाता है ।जबकि स्मार्ट क्लास में सब कुछ चमचमाते नजर आता हैं।स्मार्ट क्लास तकनीक सहित सभी सुविधाओं से भरपूर होता है। इतना ही नहीं व्यक्तित्त्व विकास का पूरा इंतजाम होता है ।जहां विद्यार्थी बोर नहीं होता है और तेजी से सीखता है ।आधुनिक तकनीक से रूबरू होता है। स्मार्ट क्लास में प्रोजेक्टर पर फ़िल्म स्लाइडर के माध्यम से विद्यार्थियों की हर जिज्ञासा का त्वरित समाधान होता है। प्रश्न कितना भी कठिन क्यों ना हों ,उसका निराकरण चंद मिनट...